पटना, जून 9 -- ग्राम पंचायतों में सोलर लाइट लगाने में देरी करने वाली 17 एजेंसियों को पंचायती राज विभाग ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है। सात दिनों के अंदर उन्हें संबंधित जिला पंचायत राज पदाधिकारी के समक्ष स्पष्टीकरण देना होगा। दोषी पाई जाने वाली एजेंसियों के खिलाफ विभाग विधि सम्मत कार्रवाई करेगा। मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजना के तीसरे चरण के अंतर्गत ग्राम पंचायतों में सोलर लाइट लगाई जा रही हैं। अनुबंध के अनुसार, कार्यादेश प्राप्त होने के बाद एजेंसियों को 90 दिनों के भीतर सोलर लाइट लगाने से लेकर रखरखाव से संबंधित सारे कार्य पूर्ण करने होते हैं। समीक्षा के क्रम में विभाग ने पाया कि 17 एजेंसियों ने निर्धारित अवधि के भीतर काम पूरा नहीं किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...