बांका, अक्टूबर 13 -- चांदन (बांका), निज संवाददाता। आनंदपुर थाना क्षेत्र के असुढ़ा पंचायत अंतर्गत सुरंगी गांव में सोलर लाइट लगाने को लेकर रविवार को दो पक्षों में विवाद इतना बढ़ गया कि मामला हिंसा तक जा पहुंचा। देखते ही देखते दोनों ओर से लाठी-डंडे चलने लगे और जमकर मारपीट हुई, जिसमें दोनों पक्षों से पांच लोग घायल हो गए। इस दौरान गांव के पूर्व मुखिया मंजूर अंसारी ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से फायरिंग भी कर दी, जिससे अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने बताया कि गांव में सोलर लाइट लगाने को लेकर दोनो पक्षों के बीच मारपीट हुई। जिसमें इजराइल, मो लुकमान, मो असमुद्दीन, जियाउल एवं बुद्दू मिंया घायल है। सभी घायलों का इलाज कटोरिया रेफरल अस्पताल में कराया गया। इसके बाद गंभीर हालत देखते हुए डॉक्ट...