गिरडीह, फरवरी 3 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिहोडीह में करंट लगने से एक मजदूर की मौत हो गई। मजदूर को करंट उस वक्त लगा जब वह सिहोडीह मुख्य सड़क के किनारे सोलर लाइट लगाने के लिए पोल गाड़ रहा था। यह कार्य नगर निगम के द्वारा विधायक मद से कराया जा रहा है। पोल गाड़ने के क्रम में पोल का ऊपरी हिस्सा 11 हजार तार के संपर्क में आ गया और इससे पूरे पोल में करंट दौड़ गया जिससे मजदूर उसकी चपेट में आ गया। घटना के बाद आनन-फानन में स्थानीय लोग मजदूर को सदर अस्पताल लेकर पहुंचे जहां चिकित्सक ने देखने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक सिहोडीह निवासी 21 वर्षीय ऋतिक कुमार राम है। घटना के बाद मृतक के परिजन व सिहोडीह के लोग आक्रोशित हो उठे। इसके बाद शव लेकर सभी बरगंडा दरबान चौक पहुंचे और शव को सड़क पर रखकर रोड जाम कर दिया। लगभग दो घंटे तक दरब...