जहानाबाद, फरवरी 20 -- अरवल, निज संवाददाता। सदर थाना क्षेत्र के नगर परिषद के वासिलपुर में वार्ड नंबर 5 स्थित सावित्र सोलर लाइट बैट्री दुकान में गैस सिलेंडर के पाइप फटने से आग लग गई। जिसमें करीब चार लाख रुपये का नुकसान बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार खाना बनाते समय सिलेंडर ब्लास्ट हुआ, जिससे आसपास आग फैल गई। इस हादसे में दुकान में मौजूद सभी लोग समय रहते वहां से भाग कर बाहर निकल गए। जिसके कारण सभी सुरक्षित बच गए। घटना के बाद सोलर दुकान में रखे सोलर पैनल, बैटरी और अन्य उपकरण जलकर पूरी तरह से नष्ट हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। इस घटना में किसी को नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन दुकान का सामान पूरी तरह से जलकर राख हो गया है पुलिस प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है। फोटो- ...