रामपुर, जनवरी 16 -- अब फसलों में लगने वाले हानिकारक कीटों के नियंत्रण के लिए किसानों को रासायनिक कीटनाशकों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। कृषि विभाग द्वारा पर्यावरण के अनुकूल सोलर लाइट ट्रैप योजना शुरू की गई है, जिससे कीटों का सुरक्षित और प्रभावी तरीके से नाश किया जा सकेगा। जिला कृषि अधिकारी कुलदीप सिंह राणा ने बताया कि जिले के किसानों के लिए कुल 1500 सोलर लाइट ट्रैप उपलब्ध कराए गए हैं। एक सोलर लाइट ट्रैप की कीमत 635 रुपये निर्धारित है, जिस पर किसानों को 75 प्रतिशत अनुदान दिया जाएगा। अनुदान की 476 रुपये की राशि सीधे लाभार्थी किसानों के बैंक खातों में डीबीटी के माध्यम से भेजी जाएगी। योजना का लाभ लेने के लिए किसान का पंजीकरण अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि परंपरागत रूप से कीट नियंत्रण के लिए रासायनिक कीटनाशकों का अत्यधिक प्रयोग किया जाता है जिस...