लखनऊ, अप्रैल 21 -- फॉलोअप - राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद ने दाखिल किया लोक महत्व प्रस्ताव, पावर कॉरपोरेशन को आदेश जारी करने की मांग लखनऊ, विशेष संवाददाता सोलर रूफ टॉप पैनल लगवाने वाले उपभोक्ताओं की मार्च की सोलर यूनिटें 'लापता' हो जाने का मामला सोमवार को विद्युत नियामक आयोग पहुंच गया। राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने लोक महत्व का प्रस्ताव दाखिल करके पावर कॉरपोरेशन को समायोजन का आदेश देने की मांग की है। मार्च तक बची हुईं सोलर यूनिटों के अप्रैल में शून्य हो जाने और बिल में इसका समायोजन न होने का मामला आपके अपने अखबार 'हिंदुस्तान ने बीते शनिवार को 'सोलर पैनल उपभोक्ताओं की हजारों यूनिट बिजली लापता शीर्षक से प्रकाशित किया था। राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद ने नियामक आयोग में दाखिल प्रस्ताव में कहा कि सॉफ्टवेयर की कमी ...