सोनभद्र, अप्रैल 12 -- गोविन्दपुर, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय ब्लॉक के अति फ्लोराइड प्रभावित गोविंदपुर स्थित हरिजन बस्ती में जल निगम से माध्यम से लगाया गया सोलर फ्लोराइड रिमूवल प्लांट दूषित पानी उगल रहा है। रिमूवल प्लांट में पर्याप्त एल्यूमिना का प्रयोग ना किए जाने के कारण यह दिक्कत आ रही है। गोविन्दपुर निवासी युवक अरविंद कुमार ने ब्लॉक द्वारा मिले किट से पानी की नियमित जांच में पाया कि प्लांट का पानी में फ्लोराइड की मात्रा ज्यादा है। जबकि प्लांट से लगभग दो सौ लोगों की प्यास बुझाने का जल निगम ने प्रयास किया है। लेकिन प्लांट लगाने वाला ठेकेदार पर्याप्त और मानक के अनुरूप एल्युमिना नहीं डाल रहा है, जिससे पानी से फ्लोराइड फिल्टर नहीं हो रहा है। अरविंद कुमार ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर की थी। इसके बाद ठेकेदार आया और दो बोरी एल्युमिना क...