उरई, जुलाई 18 -- उरई। बुन्देलखण्ड क्षेत्र के किसानों को गौवंश एवं जंगली जानवरों से फसलों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए सोलर फेन्सिंग योजना शुरू की गई है। इसका लाभ लेने की लिए किसानों को क्लस्टर में आवेदन करने होंगे। साथ ही लक्ष्य का 25 फीसदी आवंटन क्रियाशील एफपीओ को किया जाएगा। न्यूनतम 10 हेक्टेयर से अधिक के फार्मर क्लस्टर समूह का गठन कर क्लस्टर के लिए अनुमानित कम्पोजिट सोलर फेन्सिंग औसतन 1500 रनिंग मीटर जिस पर कृषक समूह को 80 प्रतिशत अनुदान दिया जाएगा इसमें गेट, सोलर पैनल बैटरी, वायर शामिल है। उसी क्लस्टर में न्यूनतम 500 कृषि वानिकी, सहजन के पौधों का रोपड़ कराया जायेगा जिससे बायोमास उत्पादन, पोषण व्यवस्था के साथ-साथ भूमि एवं जल संरक्षण मे भी लाभ प्राप्त होगा। इसमें सोलर फेंसिंग के लिए तीन मॉडल बनाए गए हैं जिसमें तार फेंसिंग की ऊंचाई के ह...