बदायूं, दिसम्बर 29 -- उघैती। क्षेत्र में बारात के दौरान बच्चों के आपसी विवाद में पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दी है। गांव अल्लीपुर चाचीपुर निवासी रनवीर सिंह पुत्र भीकम सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 23 नवंबर को उसने थाने में शिकायत दी थी, कि गांव के शुभम और सत्यम पुत्रगण मनोज ने उसके ट्यूबवेल पर लगी चार सोलर प्लेट तोड़ दीं, जिससे उसे भारी आर्थिक नुकसान हुआ। जब उसने इस नुकसान के बारे में आरोपियों से सवाल किया तो रंजिश और बढ़ गई। पीड़ित ने बताया कि 21 दिसंबर को मनोज पुत्र धर्मपाल सिंह, आशुतोष पुत्र यशपाल सिंह, सत्यम और शुभम पुत्रगण मनोज जबरन उसके ट्यूबवेल में घुस आए। आरोप है कि सभी ने मिलकर रनवीर सिंह के साथ गालीगलौज की और लाठी-डंडों से मारपीट की। शोर सुनकर मौके पर रामादेवी पत्नी शरदपाल सिंह और कामिनी पुत्री शरदपाल ...