पूर्णिया, जुलाई 7 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर से लेकर गांव तक अपने-अपने छत पर सोलर पैनल लगाने का क्रेज बढ़ता जा रहा है। ऐसा इसलिए कि इससे एक तरफ जहां बिजली बिल काफी कम उठता है वहीं सोलर प्लेट का रूफटॉप लगाना हर कोई स्टेटस सिंबल समझने लगा है। इसको लेकर एक तरफ बड़ी संख्या में वेंडर डिप्यूट कर दिए हैं वहीं विभाग ने अब डोर टू डोर हैंड बिल और पर्चा बांटना भी शुरू कर दिया है। इससे लोगों में काफी ज्यादा जागृति आई है। मालूम हो कि सरकार की यह योजना जन कल्याणकारी है जो प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के नाम से जानी जाती है। इसके लिए प्रत्येक किलोवाट पर अलग-अलग अनुदान का स्लैब भी जारी कर दिया गया है। सरकारी स्तर पर मिलने वाले सोलर प्लेट का रूफ टॉप योजना को लागू करने के लिए विभाग को टास्क भी दिया गया है। ...तीन हजार से अधिक लोगों ने किया आवेद...