पलामू, जून 3 -- मेदिनीनगर/पांकी, हिटी। पलामू जिले के पांकी थाना क्षेत्र के डंडार कला निवासी संतोष कुमार के खेत से सोलर प्लेट चोरी करने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। तीनों की पहचान पांकी थाना क्षेत्र के निमाचक गांव निवासी विकास कुमार, दीपक कुमार एवं चतरा जिला लावालोंग थाना क्षेत्र के सेहदा गांव निवासी चंदन कुमार के रूप में की गई है। तीनों की निशानदेही पर लोहारसी स्थित इलेक्ट्रिक दुकान से सोलर प्लेट बरामद कर लिया गया है। पांकी थाना प्रभारी राजेश रंजन ने बताया कि पांकी थाना क्षेत्र के डंडार कला निवासी संतोष कुमार के खेत से सोलर प्लेट की चोरी हुई थी इस संबंध में संतोष कुमार ने 29 मई को पांकी थाना में आवेदन देते हुए मामला दर्ज कराया था। पलामू की एसपी के आदेशानुसार लेस्लीगंज के एसडीपीओ के निर्देशानुसार इंस्पेक्टर के ...