खगडि़या, सितम्बर 27 -- परबत्ता । एक प्रतिनिधि प्रखंड मुख्यालय स्थित सीएचसी के प्रांगण में बना शोलर प्लेट युक्त जलमीनार चालु होने के मात्र दूसरे माह की खराव हो गया क संवेदक द्वारा कराये गए निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर लोगो द्वारा सवाल उठाये जा रहें हैं क लेकिन विभाग के अधिकारी इसके प्रति उदासीन बने हुए हैं क इस उम्मस में भी जल्मीनार से पानी नहीं टपक रहा है। इस जलमीनार निर्माण में खर्च की गई लाखों की राशि आज बेकार पड़ा हुआ है। जबकि संवेदक द्वारा वर्ष 2024-25 में इस योजना का निर्माण कार्य शुरू किया गया था। संवेदक व अधिकारी की उदासीनता के कारण इतने लंबे समय में भी योजना का निर्माण कार्य मात्र दो माह पूर्व पूर्ण किया गया है। इससे सहज़ ही अंदाजा लगाया जाता है कि संवेदक निर्माण कार्य के प्रति कितने गंभीर थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रखंड के तक़...