महोबा, नवम्बर 19 -- महोबा,संवाददाता। बैठक में प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की समीक्षा करते हुए उपभोक्ताओं को योजना से जोड़ने के लिए जागरुक करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि व्यापार मंडल के पदाधिकारियों को भी योजना से जोड़ने के लिए जागरुक किया जाए। तहसील दिवस व थाना दिवस में योजना के स्टाल लगाए जाएं। मंगलवार को जिलाधिकारी गजल भारद्वाज की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट में प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की बैठक संपन्न हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि एक किलोवाट, दो किलोवाट व तीन किलोवाट के प्लांट लगाने पर सब्सिडी दी जा रही है। योजना के लाभ के लिए विद्युत बिल बकाया नही होना चाहिए। नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारियों को निर्देश दिए कि योजना का प्रचार प्रसार कराया जाए। तहसील दिवस व थाना दिवसों में स्टाल लगाए जाएं। व्यापार मंडल के पदा...