बोकारो, नवम्बर 12 -- खेतको, प्रतिनिधि। पेटरवार प्रखंड के चलकरी दक्षिणी स्थित सोलर प्लांट के लिए चिन्हित भूमि पर मंगलवार को सीसीएल के कुछ कनीय अधिकारी अचानक कुछ स्थानीय व्यक्तियों को साथ लेकर पहुंचे और बिना किसी पूर्व सूचना या सहमति के कार्य प्रारंभ कराने का प्रयास करने लगे। अधिकारियों की इस मनमानी से ग्रामीणों और रैयत विस्थापितों में गहरा आक्रोश फैल गया। चलकरी दक्षिणी मुखिया दुर्गा सोरेन, चलकरी उत्तरी पंसस इंद्रजीत मंडल, शिरोमणी मंडल तथा सिद्दीक अंसारी व प्रसन्न कुमार मंडल सहित कई ग्रामीण पहुंचे और अधिकारियों से जवाब-तलब करने लगे। ग्रामीणों ने जब अधिकारियों से प्रश्न किया कि वे यहां किस उद्देश्य से आए हैं, तो उन्होंने उत्तर दिया कि वे वार्ता करने आए हैं। तब ग्रामीणों ने पूछा कि जब किसी को कोई सूचना नहीं दी गई तो वार्ता किससे और किस आधार प...