मोतिहारी, मई 4 -- मोतिहारी नप्रि/अरेराज निसं। जिले के सभी सरकारी वद्यिालयों में अब सोलर प्लांट लगाए जाएंगे । सोलर प्लांट की दूधिया रोशनी से सभी सरकारी वद्यिालयों को जगमग करने की तैयारी आरम्भ कर दी गयी है। इलेक्ट्रिकल सुपरिंटेंडेंट इंजीनियर ब्रेडा द्वारा जिले के शक्षिा पदाधिकारी को इस दिशा में नर्दिेश भी जारी किया है। ईएसई ब्रेडा द्वारा जारी पत्र के आलोक में डीईओ ने सभी बीइओ को पत्र लिखकर सोलर प्लांट लगाने की दिशा में अनुपालन सुनश्चिति करने का नर्दिेश दिया है। जिले के सभी वद्यिालयों के प्रधान शक्षिकों को दिये गये फार्मेट में भरकर जिला शक्षिा कार्यालय में साइट फीजिबिलिटी रिपोर्ट जमा करने का नर्दिेश दिया है।सभी एचएम को अपने अपने वद्यिालयों के संदर्भ में छत का क्षेत्रफल,बिजली की उपभोग क्षमता,आदि वंचित सूचना आगामी 05 मई तक जमा कराने का सख्तनर्...