सासाराम, सितम्बर 5 -- नौहट्टा, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के कैमूर पहाड़ी पर स्थित पीपरडीह पंचायत के हूरमेटा गांव से पुलिस ने बैट्री चोरी के आरोप में दो लोगो को गुरूवार की रात गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार चंदन कुमार व मोहम्मद मंजूर तिलौथू के रहने वाले हैं। बताया जाता है कि पहाड पर कई गांव में लगे सोलर प्लांट की बैट्री चोरी होने की घटना हो रही थी। जिससे ग्रामीणों को बिजली की समस्या से जूझना पड़ रहा था। गुरूवार की रात कुछ अंजान लोगों को ग्रामीणों ने देखा और दोनों को पकड़ कर पुलिस को सूचना दी। सूचना पर नौहट्टा पुलिस गांव मे पहुंच दोनों चोरों को हिरासत में ले लिया। प्रभारी थानाध्यक्ष विजेंद्र कुमार ने बताया कि दोनों संदिग्धों से पूछताछ व उनके मोबाइल जांच करने के बाद चंदन कुमार और मोहम्मद मंजूर को न्यायिक हिरासत मे भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दु...