गिरडीह, नवम्बर 11 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। सीसीएल क्षेत्र में अतिक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोलर प्लांट के लिए चिन्हित जमीन पर भी अतिक्रमण किया गया है। अतिक्रमण हटाने सोमवार को सीसीएल सुरक्षा विभाग और मुफस्सिल पुलिस की टीम पहुंची। ओपेनकास्ट माइंस जाने वाले रास्ते पर स्थित कोलीमारण में पिछले तीन चार दिनों के अंदर अवैध निर्माण खड़ा कर दिया गया। सूचना पर सोमवार को टीम अतिक्रमण हटाने पहुंची। बताया जाता है कि सीसीएल की टीम जब पहुंची तो अवैध निर्माण हुए घर में घरेलू सामान और अन्य वस्तुएं रखी हुई पाई गई। टीम ने तत्काल घर तो नहीं तोड़ा, लेकिन घर के चारों ओर ट्रेंच और गड्ढे खोद दिए, ताकि आगे किसी तरह का अतिक्रमण न बढ़ सके। सीसीएल प्रबंधन ने स्पष्ट किया है कि सोलर प्लांट के लिए चिन्हित जमीन पर अवैध निर्माण नहीं होने दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्...