नई दिल्ली, जून 11 -- Waaree Energies shares: वारी एनर्जीज लिमिटेड के शेयरों में बुधवार, 11 जून को 4% से अधिक की बढ़ोतरी हुई। कंपनी के शेयर आज 2955 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों में इस तेजी के पीछे एक ऑर्डर है। दरअसल, कंपनी ने बताया कि उसकी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी वारी सोलर अमेरिकाज को 599 मेगावाट (MW) सोलर मॉड्यूल की आपूर्ति का ऑर्डर मिला है।कंपनी ने क्या कहा? कंपनी ने कहा कि उसे यह ऑर्डर एक मशहूर कस्टमर से मिला है, जो संयुक्त राज्य अमेरिका में उपयोगिता पैमाने पर सोलर और एनर्जी स्टोरेज प्रोजेक्ट का डेवलपर और मालिक-संचालक है। मॉड्यूल सप्लाई की डिलीवरी चालू कैलेंडर साल में होने वाली है। पिछले महीने उसी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी को 586 मेगावाट सौर मॉड्यूल की आपूर्ति के लिए 176 मिलियन का ऑर्डर मिला था...