नई दिल्ली, जून 24 -- सोलर सॉल्यूशंस बनाने वाली दिग्गज कंपनी सर्वोटेक रिन्यूएबल पावर सिस्टम को एक बड़ा ऑर्डर मिला है। सर्वोटेक रिन्यूएबल पावर ने घोषणा की है कि उसे मध्य प्रदेश ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड, डिपार्टमेंट ऑफ न्यू एंड रिन्यूएबल एनर्जी से करीब 16 मेगावॉट ग्रिड-कनेक्टेड सोलर रूफटॉप प्रोजेक्ट मिला है। सर्वोटेक रिन्यूएबल पावर के शेयर मंगलवार 24 जून 2025 को 7 पर्सेंट के उछाल के साथ 147.95 रुपये पर बंद हुए हैं। दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क के पिता एरोल मस्क का भी कंपनी से कनेक्शन है। एरोल मस्क पिछले दिनों ही कंपनी से जुड़े हैं। सर्वोटेक रिन्यूएबल पावर ने एरोल मस्क को अपने ग्लोबल एडवायजरी बोर्ड में नियुक्त किया है। एरोल मस्क जून के पहले हफ्ते में भारत दौरे पर भी आए थे। करीब 60 करोड़ रुपये का है ऑर्डरसर्वोटेक रिन्यूएबल पावर को मध्य...