नई दिल्ली, जून 3 -- Waaree Renewable shares: वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज लिमिटेड के शेयर आज मंगलवार को कारोबार के दौरान फोकस में हैं। कंपनी के शेयर में मंगलवार, 3 जून को 4.5% की बढ़ोतरी हुई। कंपनी के शेयर इंट्रा डे में 1068.05 रुपये पर पहुंच गए थे। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक बड़ा ऑर्डर है। दरअसल, कंपनी ने कहा है कि सीईएससी से 346.33 करोड़ रुपये की लागत वाली 300 मेगावाट (MW) एसी / 435 मेगावाट डीसी क्षमता की सोलर परियोजना के लिए ठेका मिला है।क्या है डिटेल यह ऑर्डर इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण (ईपीसी) के आधार पर है। ऑर्डर के अनुसार, वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज ग्राउंड माउंट सोलर प्रोजेक्ट विकसित करेगी। यह परियोजना वित्तीय वर्ष 2026 में पूरी होने वाली है। वारी रिन्यूएबल्स की टॉपलाइन चौथी तिमाही में 74% बढ़कर 476 करोड़ हो गई, जो पिछले साल की ...