जहानाबाद, मई 2 -- हुलासगंज, निज संवाददाता स्थानीय राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय में अष्टम सेमेस्टर के छात्रों ने सोलर पैनल से अधिकतम बिजली तैयार करने का एक प्रोजेक्ट तैयार किया है। इस प्रोजेक्ट से काफी संभावनाएं व्यक्त की जा रही है। छात्र राजा कुमार, राज किशोर कुमार, राहुल कुमार गुप्ता एवं जितेंद्र कुमार ने मिलकर इस प्रोजेक्ट को पूरा किया है। छात्रों ने बताया कि बिजली की उपयोगिता एवं उत्पादन लागत दोनों को ध्यान में रखते हुए सोलर सिस्टम से हम बिजली कैसे अधिक से अधिक प्राप्त करें इसी प्रोजेक्ट पर हम लोगों ने काम किया तथा हम लोगों द्वारा किए गए मेहनत सार्थक हो गया। इस प्रोजेक्ट की खासियत के बारे में बताया कि इसे बनाने में विभिन्न संयंत्र के साथ-साथ सॉफ्टवेयर का प्रयोग किया गया है। इससे सोलर पैनल के कार्यक्षमता को बढ़ाने का सार्थक प्रयास किया ग...