मैनपुरी, दिसम्बर 1 -- सोलर पैनल लगाने के नाम पर युवक से की गई धोखाधड़ी की धनराशि पुलिस ने वापस कराई है। साइबर ठगों ने युवक को सोलर पैनल लगाने के नाम पर 51 हजार रुपये की धनराशि अपने खाते में डलवा ली। एसपी से शिकायत हुई तो साइबर थाना पुलिस ने जांच की और पीड़ित को धनराशि वापस कराई। धनराशि मिलने पर युवक खुश नजर आया। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नगला नया दीवानी निवासी अंशुल सोनी पुत्र राजेंद्र सोनी ने एसपी को शिकायती पत्र दिया था। बताया कि सोलर पैनल लगाने के नाम पर उससे किसी अज्ञात व्यक्ति ने 51 हजार रुपये की ठगी कर ली है। एसपी गणेश प्रसाद साहा ने साइबर क्राइम थाना पुलिस को धनराशि वापस कराने के निर्देश दिए। थाना साइबर क्राइम प्रभारी संतोष कुमार ने अपनी टीम के साथ प्रकरण को गंभीरता से लिया और जांच की। थाना साइबर क्राइम पुलिस ने प्राप्त सूचनाओं के आ...