एटा, दिसम्बर 26 -- वार्ड संख्या चार में शिविर लगाकर लोगों को प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना की जानकारी दी गई। एसडीएम/परियोजना अधिकारी नेडा पीयूष रावत ने लोगों को सोलर पैनल लगाने में आने वाली लागात के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार की यह महत्वाकांक्षी योजना आम नागरिकों को मुफ्त बिजली उपलब्ध कराने के लिए प्रारंभ की गई है। इससे घरेलू बिजली बिल में उल्लेखनीय कमी आएगी। उन्होंने बताया कि योजना में सरकार से भारी सब्सिडी (छूट) प्रदान की जा रही है। सोलर प्लांट की क्षमता के अनुसार निर्धारित है। यह सब्सिडी डीबीटी (प्रत्यक्ष लाभ अंतरण) के माध्यम से सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में भेजी जाती है। उन्होंने कहा कि एक से 3 किलोवाट तक के सोलर प्लांट पर अधिकतम अनुदान उपलब्ध है। जिससे आम नागरिकों पर आर्थिक भार न्यूनतम रहता है। सोलर...