अमरोहा, फरवरी 12 -- सोलर पैनल बेचने और कंपनी में नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी कर ली गई। नगर के मोहल्ला महादेव निवासी उदित मिश्रा, रिंकू आदि लोग बुधवार दोपहर थाने पहुंचे। आरोप लगाया कि क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक ने उन्हें इलेक्ट्रॉनिक क्षेत्र की एक नामचीन कंपनी में 25-25 हजार रुपये प्रति माह की नौकरी दिलाने का झांसा देते हुए नकद पैसे लिए थे। इसके बाद 15 दिन उनसे काम भी कराया गया। सभी को अलग-अलग स्थानों पर भेजते हुए ग्राहकों को सोलर पैनल बेचने के नाम पर छूट देने की बात कहते हुए बुकिंग कराई गई। इस दौरान अग्रिम भुगतान के नाम पर ग्राहकों से भी करीब 13 लाख रुपये की धनराशि जुटा ली गई। बताया कि अब आरोपी ने अपना मोबाइल नंबर बंद कर लिया। आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग को पुलिस को तहरीर दी। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने मामले में जांच कर का...