मैनपुरी, मई 31 -- किशनी। पुलिस ने सौर ऊर्जा प्लेट चुराने वाले गैंग का पर्दाफाश किया है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों ने अपने साथियों के नाम भी बताए हैं। इनके कब्जे से चोरी की सोलर प्लेट के साथ तमंचा, कारतूस, लोडर वाहन बरामद किए हैं। पूछताछ के बाद आरोपियों को जेल भेज दिया गया। पुलिस ने सोलर पैनल चुराने वाले गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने जयचंद पुत्र ज्योतिप्रसाद निवासी नगला दखली बिछवां, टिंकू उर्फ दयाकृष्ण पुत्र रामप्रकाश निवासी जसरऊ थाना बिछवां को गिरफ्तार किया। पूछताछ में इन्होंने जानकारी दी कि अजीत उर्फ करन पुत्र अवधेश निवासी मिदिया थाना किशनी, अवनीश पुत्र शिवराम निवासी मिदिया थाना किशनी, छोटू पुत्र राजेश धीमर निवासी बड़ेपुर थाना किशनी भी गैंग ...