बदायूं, जुलाई 23 -- कलक्ट्रेट सभागार में डीएम अवनीश राय ने पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के संबंध में आहूत कार्यशाला की। जनपद की सभी नगर पालिका व नगर पंचायतों में आगामी तीन महीने तक आवेदनों के लिए कैंप आयोजित कराने के निर्देश दिए। कहा, वेंडर वार लक्ष्यों को आवंटित किया जाए। लखनऊ में कॉल सेंटर नंबर 155243 की भी स्थापना की गई है जिस पर कॉल करके आवेदक अपनी समस्या का निस्तारण करा सकते हैं। वर्ष 2024-25 से 2026-27 तक जनपद को 5880 का लक्ष्य प्राप्त हुआ है, जिसके सापेक्ष 3839 आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं। 445 घरों में इंस्टॉलेशन का कार्य पूर्ण हो गया है। बताया कि जिले में 18 वेंडर इस कार्य के लिए नामित है। इस मौके पर सीडीओ केशव कुमार, यूपी नेडा के सचिव पंकज सिंह व सीनियर प्रोजेक्ट मैनेजर अजय कुमार, पीओ नेडा प्रणव पाठक सहित अन्य विभागीय अधिकारी व...