बरेली, जून 26 -- नवाबगंज। नवाबगंज थाना क्षेत्र के मुझैना जागीर गांव के सचिन गंगवार गांव में ही अपनी आटा चक्की व तेल पेरने का स्पेलर चलाते हैं। जिसे चलाने के लिए उन्होंने अपने खेत में सोलर पैनल लगा रखे है। बुधवार की रात चोर उनके सोलर पैनल में लगे कीमती तारों को काट कर चुरा ले गए। इसी बीच वहां सो रहे सचिन की आख खुली तो उसने शोर मचा दिया। जिसपर चोर गन्ने के खेत में छुप गए। बाद में चोरों गन्ने के खेत में से निकल कर भागे तो ग्रामीणों ने उनका पीछा कर एक चोर को पकड लिया। पकड़ा गया चोर जनपद मुरादाबाद की बिलारी तहसील के ग्राम सोदरा का बताया जा रहा है। जिसे ग्रामीणों ने पुलिस के हवाले कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...