लखनऊ, दिसम्बर 10 -- मुख्य सचिव एसपी गोयल ने बुधवार को सभी जिलों के डीएम को निर्देश दिए कि जिन जिलों में सोलर पैनल लगाने का काम धीमा है, वहां समीक्षा करके इसमें तेजी लाई जाए। उन्होंने कहा कि बीते महीनों में सोलर रूफटॉप लगाने में जो गति मिली है, उसे बनाए रखा जाए। मुख्य सचिव ने कहा कि हाईराइज बिल्डिंगों और सोसाइटियों में रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (आरडब्ल्यूए) के साथ बैठक करके उन्हें सामुदायिक सोलर पैनल लगवाने के लिए प्रेरित किया जा सकता है। मुख्य सचिव ने कहा कि सोलर लगाने के बाद, निरीक्षण, नेट मीटरिंग और पहला बिल जारी होने का काम समयबद्ध रूप से पूरा हो। बैंकों के साथ संपर्क करके उपभोक्तओं को आसानी से ऋण उपलब्ध करवाया जाए। एसपी गोयल ने कहा कि रानी लक्ष्मीबाई महिला एवं बाल सम्मान कोष के लंबित प्रकरण जल्द निपटाने के निर्देश दिए हैं। बहराइच, महो...