प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 20 -- प्रतापगढ़। दिलीपपुर थाना क्षेत्र के पिपरी खालसा गांव में एक धार्मिक स्थल का जीर्णोद्धार कराया जा रहा है। मंगलवार रात अराजकतत्वों ने धार्मिक स्थल पर लगा सोलर पैनल तोड़कर उसकी लाइट फोड़ दी। वहां रखी बेच, कुर्सी भी तोड़ दी गई। सुबह ग्रामीणों ने देखा तो उनमें आक्रोश फैल गया। सूचना पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने घटना की जांच की। एसओ शत्रुध्न वर्मा ने बताया कि किसी अराजकतत्व ने लाइट तोड़ी है। मामले में कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...