वाराणसी, मई 12 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। सोलर पैनल से उत्पादित बिजली को बिल में समायोजित नहीं करने से पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के लाभार्थियों पर दोहरी मार पड़ रही है। उपभोक्ताओं के बिल में सोलर पैनल से उत्पादित बिजली घटाने की बजाय उसे जोड़ दिया जा रहा है। लाखों खर्च कर पैनल लगवाने वाले उपभोक्ता बिल सही कराने के लिए विभाग का चक्कर काट रहे हैं, लेकिन अभियंता बिल सही करने में रुचि नहीं दिखा रहे। नगरीय विद्युत वितरण खंड-षष्ठम (सारनाथ) के अंतर्गत सोयेपुर निवासी धीरेंद्र कुमार ने चार किलोवॉट का कनेक्शन लिया था। उन्होंने सोलर पैनल भी लगवाया था। चार मई को उन्हें 364 यूनिट का बिल भेज दिया गया। जबकि, इसमें 263 यूनिट बिजली सोलर पैनल से पैदा हुई थी। बिजली विभाग ने 100 यूनिट घटाने की बजाय इसे भी जोड़कर बिल भेज दिया। इसी तरह के मामले सोनभद्र,...