अलीगढ़, सितम्बर 9 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। पीएम सूर्य घर योजना की प्रगति को लेकर डीएम ने मंगलवार को कलक्ट्रेट में बैठक की। सोलर पावर प्लांट की स्थापना में भी बैंकों की लापरवाही सामने आई है। इंडियन ओवरसीज बैंक ने 16 लोगों के आवेदन निरस्त कर दिए हैं। जिसको लेकर डीएम संजीव रंजन ने जांच बैठा दी है। एलडीएम मामले की जांच कर 15 दिनों में रिपोर्ट देंगे। निजीघरों पर ऑन ग्रिड सोलर पावर प्लांट की स्थापना को लेकर बैठक की गई। कलक्टे्रट से डीएम संजीव रंजन व सीडीओ प्रखर कुमार सिंह ने जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। परियोजना प्रभारी यूपीनेडा अरुण कुमार शर्मा ने बताया कि पीएम सूर्य घर योजना में जिले 27400 लोगों ने आवेदन किया है। जिसमें 4674 हजार ने प्लांट स्थापना को वेंडर का चयन कर लिया है, जिसमें 2787 प्लांट स्थापित हो चुके हैं। 1873 उपभोक...