देवरिया, दिसम्बर 19 -- देवरिया, निज संवाददाता उप निदेशक कृषि सुभाष मौर्य ने किसानों को अवगत कराया है कि पीएम कुसुम सोलर पम्प योजना के अंतर्गत जिन कृषकों द्वारा बुकिंग कराई गई थी, उनके टोकन कन्फर्म कर दिए गए हैं। योजना के तहत चयनित कृषकों को अपना कृषक अंश जमा करने की अंतिम तिथि 31 दिसम्बर निर्धारित की गई है। कृषक पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन अथवा चालान के माध्यम से धनराशि जमा कर सकते हैं। उप निदेशक कृषि ने बताया कि पंजीकृत कृषकों के मोबाइल पर कुछ अनजान अथवा फर्जी कॉल आ रही हैं। कृषक ऐसे कॉल पर ध्यान न दें और किसी भी प्रकार की व्यक्तिगत जानकारी साझा न करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...