हरदोई, दिसम्बर 12 -- हरदोई। प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान (पीएम) कुसुम योजना के तहत वर्ष 2025-26 में विभिन्न क्षमता वाले सोलर पंप की आनलाइन बुकिंग होगी। इसके लिए पोर्टल 15 दिसंबर तक खुला रहेगा। इसके बाद किसी प्रकार की बुकिंग नहीं की जाएगी। उप कृषि निदेशक सतीश कुमार ने बताया कि सोलर योजना का लाभ उठाने के लिए अनुदान पर सोलर पंप की आनलाइन बुकिंग करें। लिंक पर क्लिक कर आनलाइन बुकिंग की जाएगी। किसानों का चयन ई लाटरी के माध्यम से किया जाएगा। किसानों को आनलाइन बुकिंग के साथ पांच हजार रुपये टोकन मनी के रूप में आनलाइन जमा करना होगा। पोर्टल पर जनपद वार दो एचपी, तीन एचपी का लक्ष्य सम्मिलित रूप से प्रदर्शित होगा। किसान अपनी आवश्यकतानुसार सोलर पंप का चयन कर आगे बढ़ सकते हैं। उन्होंने बताया कि दो एचपी के लिए चार इंच, तीन एवं पांच ...