बदायूं, दिसम्बर 12 -- बदायूं। प्रदेश एवं केंद्र सरकार किसानों को अनुदान देकर सोलर पंप लगवा रही है। इसके लिए आवेदन प्रकिया जारी है। अधिक से अधिक किसान योजना का लाभ लें, इसके लिए डीडी कृषि ने विभागीय कर्मचारियों से कहा है कि गांवों में किसानों को सोलर के लाभ बताकर आवेदन करायें। आवेदन 15 दिसंबर तक किसान कर सकते हैं। बदायूं के लिए प्रधानमंत्री कुसुम योजना के तहत अलग-अलग क्षमताओं के कुल 614 सोलर पंप लगवाने का कृषि विभाग को लक्ष्य मिला है, लेकिन लक्ष्य के सापेक्ष आवेदन अभी कम है, ऐसे में विभाग ने अपने कर्मचारियों से किसानों को जागरुक करके आवेदन बढ़वाने को कहा है। डीडी कृषि मनोज कुमार ने बताया कि किसान कृषि विभाग की वेबसाइट https://agriculture.up.gov.in पर जाकर ऑनलाइन टोकन जरनेट कर सकते हैं। दो एचपी डीसी सोलर पंप के लिए किसान को 60,729 रूपये, ती...