भदोही, नवम्बर 26 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। सोलर पंप की बुकिंग के लिए विभागीय पोर्टल पर आनलाइन आवेदन शुरू हो गया है। सोलर पंप को आनलाइन बुकिंग की तिथि 15 दिसंबर तक निर्धारित की गई है। आवेदन के बाद किसी प्रकार की बुकिंग नहीं की जाएगी। टोकन स्वीकृति पर कृषकों को चौदह दिन में जमा करना होगा अवशेष धनराशि। जिला उप कृषि अधिकारी डॉ. अश्वनी कुमार सिंह ने बताया कि सोलर पंप की बुकिंग के लिए विभागीय पोर्टल पर आनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 26 नवंबर से शुरू हो गई है, जो 15 दिसंबर तक चलेगा। उसके पश्चात किसी प्रकार की बुकिंग नहीं की जाएगी। पांच हजार टोकन मनी आनलाइन जमा करना होगा। कुल लक्ष्य या 110 प्रतिशत टोकन निकाला जाता है। टोकन स्वीकृत होने के बाद चौदह दिन के अंदर अवशेष धनराशि संबंधित बैंक में आनलाइन जमा करना होगा। दो एचपी के लिए बोरिंग चार इंच, तीन एवं पांच...