गाज़ियाबाद, दिसम्बर 5 -- गाजियाबाद। पीएम कुसुम योजना के तहत किसानों को सब्सिडी पर सोलर पंप उपलब्ध कराए जा रहे हैं। योजना का लाभ लेने के लिए किसान 15 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं। कृषि उपनिदेशक राम जतन मिश्रा ने बताया कि किसानों के सिंचाई के खर्च को कम करने, फसल उत्पादन बढ़ाने और डीजल पर निर्भरता को कम करने के लिए पहल की जा रही है। योजना के अंतर्गत किसानों को सोलर सिंचाई पंप पर 60 प्रतिशत तक की सब्सिडी दी जा रही है। इसके साथ ही पांच वर्ष की वारंटी और बीमा सुरक्षा का लाभ भी किसानों को दिया जाना है। अधिकारी ने बताया कि योजना में आवेदन करने के लिए किसानों के पास खेती योग्य भूमि का होना व बोरवेल या जल के स्त्रोत का होना चाहिए। आवेदक के पास आधार कार्ड,भूमि के दस्तावेज के साथ बैंक खाते की जानकारी होनी चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...