अमरोहा, नवम्बर 28 -- अमरोहा। उप कृषि निदेशक राम प्रवेश के मुताबिक पीएम कुसुम योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2025-26 में जिले में सोलर पंप की बुकिंग कृषि विभाग की वेबसाइट Up.Agriculture.gov.In पर 15 दिसंबर तक की जाएगी। निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष सोलर पंप की बुकिंग मोबाइल, लैपटॉप, डैस्कटॉप अथवा जनसेवा केंद्र के माध्यम से किसान कर सकेंगे। बताया कि किसानों द्वारा बुक किए जा रहे सोलर पंपों की स्थापना कराए जाने के लिए पिछले वर्ष कुछ फ्रॉड लोगों के द्वारा कृषकों को भ्रमित कर कृषक अंश को एक फर्जी बैंक खाते में जमा कराने के लिए फोन किया जा रहा था। ऐसे फ्राड लोगों की फोन कॉल से सावधान रहे और उनके झांसे में न आए। ऐसी फोन कॉल आने पर तत्काल विवरण सहित कृषि विभाग के क्षेत्रीय कर्मचारी, विकास खंड स्थित राजकीय कृषि बीज भंडार एवं उप कृषि निदेशक कार्यालय से सं...