उरई, नवम्बर 27 -- उरई। प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान पीएम कुसुम योजना वित्तीय वर्ष के तहत अनुदान पर सोलर पम्प पाने के लिए बुकिंग शुरू हो गई है जो 15 दिसंबर तक होगी। विभागीय पोर्टल पर आनलाइन बुकिंग की जायेगी। योजना का लाभ लेने के लिए किसानों की खुद की बोरिंग होना जरूरी है। योजना के लिए कृषकों का चयन ई-लॉटरी के माध्यम से किया जायेगा। किसानों को आनलाइन बुकिंग के साथ 5000 रूपए टोकन मनी के रूप में आनलाइन जमा करने होंगे। 2 एचपी के लिए 4 इंच, 3 एवं 5 एचपी के लिए 6 इंच तथा 7.5 एचपी एवं 10 एचपी के लिए 8 इंच की बोरिंग होना अनिवार्य है। किसान की स्वयं की बोरिंग होगी। सत्यापन के साथ उपयुक्त बोरिंग न पाये जाने पर टोकन मनी की धनराशि जब्त कर ली जायेगी एवं आवेदन निरस्त हो जाएगा। डीडी एसके उत्तम ने बताया कि किसानो द्वारा की गयी बुकि...