नई दिल्ली, दिसम्बर 11 -- स्मॉलकैप कंपनी शक्ति पंप्स के शेयरों में तूफानी तेजी आई है। शक्ति पंप्स के शेयर गुरुवार को BSE में इंट्राडे के दौरान 13 पर्सेंट से अधिक के उछाल के साथ 627.15 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों में यह उछाल एक बड़ा ऑर्डर मिलने के बाद आया है। शक्ति पंप्स ने घोषणा की है कि उसे महाराष्ट्र स्टेट इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (MSEDCL) से एक लेटर ऑफ इम्पैनलमेंट मिला है। इस ऑर्डर में शक्ति पंप्स को 16,025 ऑफ-ग्रिड डीसी सोलर फोटोवॉल्टिक वाटर पंपिंग सिस्टम्स की सप्लाई और इंस्टॉलेशन करना है। करीब 444 करोड़ रुपये का है यह ऑर्डरशक्ति पंप्स ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया है कि यह प्रोजेक्ट मागेल त्याला सौर कृषि पंप योजना/PM-KUSUM बी स्कीम के तहत दिया गया है। इस ऑर्डर की वैल्यू 443.78 करोड़ रुपये की है। इस ऑर्ड...