टिहरी, जून 17 -- चंबा ब्लाक के गुल्डी गांव में जल संरक्षण एवं संवर्द्धन को लेकर जल जीवन मिशन के तहत 44 लाख रुपये की लागत से बनी सोलर पंपिंग योजना 50 से अधिक परिवारों को पानी दे रही है। जिससे गांव के लोगों को पर्याप्त पेयजल की सुविधा मिल रही है। केन्द्र सरकार की जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल हर घर जल योजना के तहत गुल्डी गांव लगभग 44 लाख रुपये की लागत से बनाई सोलर पंपिंग योजना ग्रामीणों को खासी लाभान्वित कर रही है। इस योजना से गांव के लगभग 55 परिवारों को पर्याप्त पानी मिल रहा है। ग्रामीण योजना से खासे संतुष्ट नजर आ रहे हैं। योजना को लेकर ईई पेयजल निगम चम्बा केएन सेमवाल ने बताया कि गुल्डी में ग्रेवटी का स्रोत उपलब्ध न होने के कारण सोलर पंपिंग योजना बनाई गई। इसके तहत गुल्डी गांव के ऊपर एक टैंक बनाया गया है। गांव के नीचे जल स्रोत से पानी टेप कर...