पौड़ी, नवम्बर 13 -- विकास खंड पाबौ के ग्राम पंचायत कुई की 22 साल की युवा ग्राम प्रधान साक्षी ने डीएम पौड़ी स्वाति एस भदौरिया से मुलाकात की। इस मौके पर साक्षी ने बताया कि कुई में बागवानी की अपार संभावनाएं हैं। जिसके लिए विभागीय व प्रशासनिक सहयोग की आवश्कता है। बताया कि पंचायत में एप्पल व कीवी मिशन को धरातल पर उतारकर ग्रामीणो की आजीविका का आधार बनाया जा सकता है। जिससे ग्रामीणों को गांव में ही रोजगार मिलेगा और उनकी आर्थिकी को नया मुकाम हासिल होगा। बताया कि क्षेत्र में गेहूं, धान, मंडुवा, झंगोरा सहित अन्य फसलें बहुतायत में होती हैं। लेकिन सिंचाई की समुचित व्यवस्था नहीं होने और तकनीकी सहयोग के अभाव में खेती सिमट रही है। उन्होंने गांव में सिंचाई के लिए सोलर पंपिंग योजना तैयार कर अमलीजामा पहनाए जाने में सहयोग की मांग की। शुक्रवार को पौड़ी डीएम से...