मुंगेर, नवम्बर 26 -- तारापुर,निज संवाददाता। मुंगेर और बांका जिलों को जोड़ने वाली मुख्य तारापुर छत्रहार सड़क पर मोहनगंज स्थित बैजूधाम शिव मंदिर परिसर में लगभग 12 वर्ष पूर्व लगाया गया करीब 30 फीट ऊंचा सोलर लाइट टावर जमीन से टूटकर अब लोगों के लिए गंभीर खतरा बना हुआ है। स्थानीय लोगों के अनुसार चार बड़ा भारी भरकम बैट्री,चार सोलर प्लेट और चार बड़े लाइट से लैस यह टावर पिछले एक सप्ताह से टूटा पड़ा है और बगल की दुकान के सहारे किसी तरह टिका हुआ है। हल्की हवा,बारिश या बड़े वाहनों के गुजरने से उत्पन्न कंपन के दौरान टावर के गिरने की आशंका लगातार बनी रहती है। आसपास के दुकानदार,मंदिर में पूजा के लिए आने वाले श्रद्धालु तथा इस मार्ग से गुजरने वाले वाहन चालकों में दहशत का माहौल है। लोगों का कहना है कि यदि टावर अचानक गिर पड़ा तो दुकानों,मकानों,पूजा करने आए लोगों व...