चक्रधरपुर, अप्रैल 14 -- आनंदपुर, संवददाता। जल जीवन मिशन ग्रामीण योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर तक नल जल हेतु स्वच्छ पानी पहुंचाने के लिए करोड़ों रुपए खर्च किया गया। लेकिन आज भी जमीनस्तर पर काम नही हुआ। लेकिन बिचौलियों द्बारा सरकारी राशि को गबन करने का काम किया जा रहा है। इस कारण भीषण गर्मी में ग्रामीण नाला का दूषित पानी पीने को मजबूर हैं। गांव के 100 परिवार को पानी के लिए काफी दिक्कत हो रही है। क्या हैं मामला आनंदपुर प्रखंड के बिंजु पंचायत अंतर्गत किसान टोला का मामला है। जल जीवन मिशन ग्रामीण योजना के तहत बोरिंग व सोलर सिस्टम युक्त जलमिनार का निर्माण कार्य किया जा रहा था। लेकिन संवेदक मनमानी रवैया अपनाते हुए आज तक जलमीनार नही लगाया और काम अधुरा छोड़कर फरार हो गया। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि संवेदक द्वारा मात्र स्ट्रक्चर लगाकर काम क...