गढ़वा, अगस्त 25 -- खरौंधी, प्रतिनिधि। जल जीवन मिशन के तहत प्रधानमंत्री हर घर नल-जल योजना की जमीनी हकीकत मझिगांवा पंचायत के लामी सरहिया में चरमरा गई है। महज छह महीने में ही लभग सभी सोलर जलमीनार खराब हो गए हैं। लाखों रुपये की लागत से 17 सोलर जलमीनार लगाए गए थ। योजना से ग्रामीणों को एक बूंद पानी तक नसीब नहीं हो पा रहा है। उसे लेकर ग्रामीण पीएचइडी के वरीय पदाधिकरी, कनीय अभियंता से दूरभाष पर गुहार भी लगाये लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। जलमीनार को ठीक कर पानी की आपूर्ति शुरू नहीं सकी। लामी सरहिया के ग्रामीण विभाग की लापरवाही का दंश झेल रहे हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि योजना का लाभ ग्रामीणों तक पहुंचे यह प्रशासनिक स्तर पर सुनिश्चित होना चाहिए। योजनाओं का कभी मॉनिटरिंग नहीं होने के कारण यह स्थिति उत्पन्न हो रही है। योजना का लाभ ग्रामीणों तक पहुंच...