मुरादाबाद, जून 22 -- शहर में मेटल के उत्पादों की ढलाई के कार्य में लगे कारीगर सोलर व गैस से संचालित भट्ठी को उन्हें टूल किट के तौर पर बांटे जाने की मांग कर रहे हैं। उनकी इस मांग को समर्थन देने के साथ ही सोलर व गैस से संचालित भट्ठी को प्रदूषण विभाग का अनुमोदन प्राप्त कराने के लिए हस्तशिल्पी जनकल्याण सोसाइटी सक्रिय हो उठी है। इसे लेकर सोसाइटी के पदाधिकारियों ने क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण अधिकारी डीके गुप्ता से मुलाकात की। उन्हें सोलर व गैस संचालित भट्ठी का मॉडल दिखाकर उनके समक्ष इसकी कार्यप्रणाली का डेमो किया। संस्था के संस्थापक अध्यक्ष एम ताहिर व कोषाध्यक्ष अनवार हुसैन ने प्रदूषण घटाने के साथ ही इस भट्ठी से होने वाले लाभ बताए। क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण अधिकारी डीके गुप्ता ने बताया कि सोसाइटी की ओर से वर्ष 2023 में स्थापित कराई गईं इन भट्ठ...