बरेली, अक्टूबर 13 -- बरेली। शहर के अग्रसेन नगर की मधु गंगवार ने बिजली कनेक्शन के साथ सोलर प्लांट भी लगवा रखा है। इनके अगस्त माह के सोलर सरप्लस 957 यूनिट को सितंबर के बिल में प्रीवियस सरप्लस यूनिट के रूप में काउंट नहीं किया गया। वह एसडीओ से लेकर एक्सईएन तक से शिकायत कर चुकी हैं, उन्हें आश्वासन तो दिया जा रहा है लेकिन अभी तक समस्या का निदान नहीं किया गया। मधु ने बताया कि चार किलोवाट का बिजली कनेक्शन के साथ सोलर प्लांट लगवाया है। अगस्त में उनका 957 यूनिट सोलर सरप्लस दिख रहा था, लेकिन सितंबर में इसे शामिल नहीं किया गया है। उन्होंने छह सितंबर को ही एसडीओ और एक्सईएन के कई बार कार्यालय जाकर लिखित और मौखिक शिकायत की, लेकिन अभी तक समस्या का समाधान नहीं किया गया। बता दें कि मधु जैसे काफी संख्या में लोगों के साथ यह समस्या जिले में लोगों की है।

हिंद...