नई दिल्ली, अगस्त 20 -- सर्वोटेक रिन्यूएबल पावर के शेयरों में बुधवार को तूफानी तेजी आई है। सर्वोटेक रिन्यूएबल पावर के शेयर बुधवार को NSE में 6 पर्सेंट से अधिक के उछाल के साथ 133.90 रुपये पर पहुंच गए हैं। सोलर पावर इंडस्ट्री से जुड़ी इस कंपनी के शेयरों में यह तेजी एक ऑर्डर मिलने की वजह से आई है। सर्वोटेक रिन्यूएबल पावर को नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे, जयपुर डिवीजन से 7.3 मेगावॉट का ऑन-ग्रिड रूफटॉप सोलर ऑर्डर मिला है। पिछले 4 साल से कम में सर्वोटेक रिन्यूएबल पावर के शेयरों में 5100 पर्सेंट से अधिक की तेजी देखने को मिली है। 28.84 करोड़ रुपये है इस ऑर्डर की वैल्यूरिन्यूएबल एनर्जी कंपनी सर्वोटेक रिन्यूएबल पावर ने घोषणा की है कि उसे 7.3 मेगावॉट का रूफटॉप सोलर प्रोजेक्ट मिला है। इस प्रोजेक्ट की टोटल वैल्यू 28.84 करोड़ रुपये है। सर्वोटेक रिन्यूएबल पावर, इ...