नई दिल्ली, सितम्बर 9 -- सोलर पावर बिजनेस से जुड़ी कंपनी वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज के शेयरों में मंगलवार को जबरदस्त तेजी आई है। सोलर कंपनी के शेयर मंगलवार को BSE में इंट्राडे के दौरान 5 पर्सेंट के उछाल के साथ 1063.45 रुपये पर पहुंच गए। कारोबार के आखिर में कंपनी के शेयर 1039.20 रुपये पर बंद हुए। वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज ने मंगलवार को बताया है कि उसे एक सोलर प्रोजेक्ट के लिए 1252.43 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। कंपनी को यह ऑर्डर वारी फोरएवर एनर्जीज प्राइवेट लिमिटेड (WFEPL) से मिला है। कंपनी को मिले ऑर्डर के डीटेल्सवारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया है कि इस प्रोजेक्ट को वित्त वर्ष 2026-27 में पूरा किया जाना है। वारी रिन्यूएबल और वारी फोरएवर एनर्जीज प्राइवेट लिमिटेड (WFEPL) दोनों ही वारी एनर्जीज लिमिटेड की सहायक इकाई...