जमशेदपुर, सितम्बर 19 -- जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोलर ऊर्जा से रोशन होंगे। राज्य मुख्यालय के आदेश पर जुगसलाई के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की छत पर सोलर पैनल लगाने का काम शुरू हो गया। इससे बिजली में खर्च बचने के साथ स्वास्थ्य केंद्र में 24 घंटे बिजली की सुविधा उपलब्ध होगी। बिजली के लिए ग्रिड से निर्भरता कम होने के साथ डीजल का खर्च बचेगा। इधर, स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ. एमए अंसारी ने बताया कि, 50 किलोवाट का सोलर पैनल लग रहा है। इससे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बिजली का उपयोग विकल्प के रूप में होगा और जनरेटर भी नहीं चलाना पड़ेगा। 50 किलोवाट के सौर ऊर्जा संयंत्र से 65000 से ज्यादा यूनिट बिजली पैदा हो सकती है। बताया जाता है कि राज्य मुख्यालय में सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की छत पर सोलर पैनल ...