आगरा, दिसम्बर 27 -- छावनी परिषद ने तीन स्कूल और गेस्ट हाउस में सोलर पैनल लगाए जाने के लिए टेंडर जारी कर दिया गया है। चयनित परिसरों में कुल 65 किलोवाट क्षमता के सोलर पैनल स्थापित किए जाएंगे, जिससे बिजली की खपत में बड़ी कमी आएगी। छावनी परिषद के सीईओ दीपक मोहन के अनुसार, सोलर प्लांट लगने के बाद संबंधित भवनों की बिजली जरूरतों का बड़ा हिस्सा सौर ऊर्जा से पूरा होगा। इससे न केवल पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि हर साल लाखों रुपये की बिजली बचत भी संभव हो सकेगी। उन्होंने कहा यह योजना आने वाले समय में अन्य सरकारी परिसरों तक भी विस्तारित की जाएगी। सोलर ऊर्जा के उपयोग से कार्बन उत्सर्जन में कमी आएगी और स्वच्छ व हरित वातावरण को बढ़ावा मिलेगा। 65 किलो वाट की क्षमता के सोलर पैनल में करीब 42 लाख रुपये की लागत लग रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...